/राज्य कर एवं आबकारी विभाग बद्दी द्वारा फिर पकड़ा गया एक बीयर का भरा ट्रक , मामला दर्ज।

राज्य कर एवं आबकारी विभाग बद्दी द्वारा फिर पकड़ा गया एक बीयर का भरा ट्रक , मामला दर्ज।

नालागढ 1नवम्बर,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो ।

चुनाव आदर्श आचार संहिता के पालन करते हुए राज्य कर एवं आबकारी विभाग बद्दी की टास्क फोर्स की टीम द्वारा गत रात्रि भी एक शराब के गोदाम का औचक निरीक्षण किया जिसमें एक बियर का ट्रक 840 बियर की पेटी सहित आबकारी अधिनियम 2011 की उलंधना करते हुए पाया गया । बियर का ट्रक विभाग ने अपने कब्जे में ले लिया और आबकारी अधिनियम 2011 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी । यह जानकारी देते हुए उप आयुक्त राज्य कर एवमं आबकारी विभाग ने बताया कि पकडी गई बीयर की कीमत ₹774000 आंकी गई है । राज्य कर एवं आबकारी विभाग बद्दी द्वारा अक्तूबर महीने में देसी शराब 441 लीटर अंग्रेजी शराब 14983 लीटर तथा 6385 लीटर बीयर जब्त की गई है । उन्होने बताया कि पकडी गई देसी शराब की कीमत ₹129000 अंग्रेजी की शराब की कीमत ₹6357195 तथा बियर की कीमत ₹780000 आंकी गई है कुल कीमत ₹7266195 की शराब व बीयर विभाग द्वारा जप्त की गई है यह कार्रवाई दून व नालागढ चुनाव क्षेत्र के में की गई है । उन्होनेबताया कि इस क्षेत्र में विभाग की 6 टीम लगातार छापेमारी कर रही है तथा 330 के करीब भिन्न.भिन्न स्थानों पर दबिश दी गई है।