/हिमाचल के सहज योगियो ने सोलन मे आयोजित की दीपावली पूजा

हिमाचल के सहज योगियो ने सोलन मे आयोजित की दीपावली पूजा

सोलन 1 नवम्बर,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो /कमल चौहान


हिमाचल प्रदेश में भी पिछले कुछ अरसे से सहजयोगा के अनुयायी बढने लगे है जिस के चलते यहां सहज योगा ट्रस्ट की ओर से माता जी श्री निर्मला देवी द्वारा बताए गए ध्यान धारणा को नियमित रूप से किए जाने लगा है । इसी कडी के चलते गत दिवस रविवार को यहां सोलन के सहज योगा ध्यान केन्द्र पर श्री माता जी की पूजा लक्ष्मी स्वरूप में आयोजित की गई जिस मंे हिमाचल के दूर दूर से सहजयोगियो ने आ कर भाग लिया । मिली जानकारी के मुताबिक कांगडा के शाहपुर से ले कर चिन्तपूर्णी शिमला के रोहडू ,शिमला, सिरमौर तथा नालागढ,घुमारवीं व हरियाणा के पिंजौर /चण्डीगढ से भी सहजयोगियो ने आ कर ध्यान धारणा की तथा श्री माता जी निर्मला देवी के लक्ष्मी स्वरूप में पूजा अर्चना की । इस अवसर पर सभी सहजयोगियो तथा सहजयोगिनियो द्वारा सामूहिक ध्यान किया और अपने अपने आत्मसाक्षात्कार का दृढ किया ।

इस अवसर पर सोलन जिले के सहजयोगा समन्यव्यक मन्ना दी ने सभी सहजयोगियो का श्री माता जी की ओर से स्वागत किया और यहां पधारने के लिए अभार व्यक्त किया । इस अवसर पर सोलन सहजयोगियो की ओर से बाहर से आए सहजयोगियो के ठहरने तथा खाने की व्यवस्था भी की गई थी । हिमाचल में सहजयोगा इन युवा सहजयोगियो के योगदान से सहजयोगा धीरे धीरे ग्रामिण क्षेत्रो में भी पनपने लगा है और इस के एक विंग द्वारा सहज कृषि को भी बढावा दिया जा रहा है ।