नालागढ 2 नवम्बर,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो
हिमाचल प्रदेश ड्रग कंट्रोलर नवनीत मरवा पर फार्मा इंडस्ट्री के उद्योगपतियों से जबरदस्त वसूली किए जाने के लिए मुख्य चुनाव आयुक्त भारत सरकार को एक पत्र भेजा गया है ।मिली जानकारी के मुताबिक इस पत्र में हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में ड्रग कंट्रोलर हिमाचल प्रदेश बद्दी नवनीत मरवा द्वारा बांटा जा रहा अवैध धन विभिन्न पार्टियों को चंदे के लिए उगाया गया है आरोप लगाने वाले ने शिकायत पत्र में लिखा है कि यह धन फार्मा इंडस्ट्री के उद्योगपतियों से जबरदस्ती बसूला जा रहा है शिकायतकर्ता सामाजिक कार्यकर्ता एमसी जैन अंबाला शहर के निवासी ने इस बारे में 2 पेज का आरोप पत्र चुनाव आयुक्त भारत सरकार को भेजा है जिसके साथ उन्होंने नवनीत मरवा के बारे में हुई पहले की शिकायतें के बारे में अखबारों की कटिंग को भी संलग्न किया है शिकायतकर्ता एमसी जैन ने शिकायत में लिखा है कि नवनीत मरवा द्वारा नए.नए तरीके इजाद करके उद्योगपतियों से धन एकत्रित करके चुनाव प्रचार में लगे प्रत्याशियों को चुनाव को प्रभावित करने के उदेश्य से कार्य किया जा रहा है । इस बारे में जब शिकायतकर्ता से उनके दूरभाष पर संपर्क किया गया तो उन्होंने इस बारे में शपथ पत्र तक देने की भी बात कही ।उधर ड्रग कंट्रोलर नवनीत मरवा को संपर्क करने की कोशिश की वह संपर्क नहीं हो सके हैं