/विकास किया है विकास करवाएगे विरोधी दल बदलते रह जाएगे – हरदीप सिंह बावा ।

विकास किया है विकास करवाएगे विरोधी दल बदलते रह जाएगे – हरदीप सिंह बावा ।

नालागढ 03 नवंबर,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो
नालागढ में विकास करवाया है और आगे भी विकास करवाते रहेगे यहा बात कांग्रेस के प्रत्याशी हरदीप सिह बावा ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान करसौली में एक नुक्कड सभा के दौरान कही । मिली जानकारी के मुताबिक नालागढ विधान सभा चुनाव क्षेत्र के गुलरवाला करसौली में बावा हरदीप सिह के चुनावी सभा में लोगो ने बहुत रूचि दर्शाई और इनके चुनाव प्रचार के दौरान स्वागत किया ।

मिली जानकारी के मुताबिक गत दिवस कांग्रेस प्रत्याशी अपने चुनाव प्रचार के लिए जब गुल्लरवाला करसौली में पहुंचे तो लोगो ने उनके स्वागत के लिए एकदम जोरदार तैयारियां कर ली और उनके स्वागत के लिए फूलो के हार मालाएं पहना कर स्वागत किया। इस दौरान लोगो ने उनके स्वागत में चाय पान का भी इन्तजाम किया । इस दौरान हरदीप सिंह बावा ने भाजपा के उम्मीदवार के दलबदलू होने के आरोप लगाते हुए कहा कि वह विकास करवाने के नाम पर पार्टियो को बदलते रहते है और विकास के नाम पर तरह तरह के बहाने लगा कर लोगो को गुमराह करते रहते है । उन्होने कहा कि वह विकास करवाते आए है और आगे भी इलाके का विकास करवाने में कसर नही छोडेगे।