/विधान सभा चुनाव के दौरान बी बी एन पुलिस ने पकड़ी 20लाख 58हजार नकदी।

विधान सभा चुनाव के दौरान बी बी एन पुलिस ने पकड़ी 20लाख 58हजार नकदी।

नालागढ़ 5नवंबर,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो।

औद्योगिक नगरी बी बी एन में चुनाव के दौरान नकदी लाने ले जाने वालों पर चुनाव आयोग की दिशा निर्देश के अनुसार लगी पाबंदी के चलते पुलिस द्वारा जिला बद्दी के विभिन्न थानों के अतंर्गत 6 अलग-अलग मामलों में नाकाबंदी के दौरान लगभग 20,58,000/- की नकदी जब्त की गई है। यह जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इस दौरान जब्त नकदी को फ्लाईंग स्कॉड टीम/ स्टैटिक सरविलेंस टीम के हवाले किया गया है।इस बारे में आगे छानबीन की जा रही है कि यह नकदी यहां किसलिए लाई जा रही थी।