नालागढ 7 नवम्बर,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो

नालागढ विधान सभा चुनाव क्षेत्र से आजाद उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड रहे पूर्व विधायक के एल ठाकुर ने आज विधानसभा चुनाव क्षेत्र की पहाडी पंचायतो का दौरा किया और अपने मतदाताओ के साथ नुक्कड सभाऐ आयोजित की ।

मिली जानकारी के मुताबिक आज के एल ठाकुर का रामशहर में भारी स्वागत किया गया और उन्हे लोगो ने सिक्को के साथ तोला भी गया ।

के एल ठाकुर ने अपनी टीम के साथ ग्राम पंचायत साई चडौग डोली बेहडी रामशहर गडौण धरमाणा व गुनाह कलां के मतदाताओ से सम्पर्क किया और अपने पक्ष में मतदान करने का आग्रह किया ।

लोगो ने बताया कि हरिनारायण सिंह सैनी के बाद के एल ठाकुर के प्रयासो से पहाडी क्षेत्र का विकास किया गया है । और उनके नेतृत्व में आगे भी विकास की सम्भावना है जबकि बाकि लोगो ने अपनी राजनैतिक रोटियां ही सेंकी है ।

के एल ठाकुर की नुक्कड सभाओ में आए लोगो में काफी उत्साह देखने को मिला और उन्होने के एल ठाकुर को ज्यादा से ज्यादा मत देने व दिलवाने का आश्वासन दिया ।