नालागढ 8नवम्बर,
हिम नयन न्यूज/ नयना वर्मा

नालागढ विधान सभा चुनाव क्षेत्र के आजाद उम्मीदवार ने आज चंगर के एरिया में नुक्कड सभा करने के बाद यहां नानोवाल टापरियां में लोगो से घर घर जा कर सम्पर्क किया जिस में उनको भारी समर्थन मिलने का समाचार मिला है । मिली जानकारी के मुताबिक आजाद उम्मीदवार के एल ठाकुर लोगो के बीच अपने साथ टिकट को ले कर हुए धोखे को ले कर अपना कसूर पूछ रहे है जिस कारण लोागो की सांत्वना उन के पक्ष में बढती ही जा रही है ।

लोगो की माने तो के एल ठाकुर पिछले पांच सालो में इलाके के विकास के लिए सरकार के पीछे लग लग कर इस विधान सभा क्षेत्र के कई विकासकार्य करवाए लेकिन उनके टिकट के समय उनको टिकट न दे कर किसी ओर को टिकट दे दिया गया जिस का उन्हे मलाल है । के एल ठाकुर ने बताया कि आज उन्होने नवाग्राम चौधरी बस्ती बगैहरी बैरछा इत्यादी ज्ञक्षेत्रो में जन सम्पर्क अभियान किया जिस में उनको लोगो का भरपूर समर्थन मिला ।

उन्होने बताया कि इसके बाद नानोवाल टापरियां में भी व्यक्तिगत रूप से लोगो के साथ सम्पर्क करने के बाद नुक्कडसभा भी की जिस में लोो ने उनको समर्थन देने का पूरा आश्वासन दिया । के एल ठाकुर को महिला मतदाताओ ने भी उनको सहयोग करने का आश्वासन दिया बताया गया है ।

याद रहे कि जन सभाए व नुक्कड सभाओ को कल रात के बाद चुनाव आयोग की हिदायतो के अनुसार नही किया जाएगा । जिस के चलते आज और कल सभी प्रत्याशी ज्यादा से ज्यादा मतदाताओ के साथ समर्पक करने का प्रयास कर रहे है । इसी कडी में कल एक रैली करने की भी योजना बनाई जा रही है ।,