/पंजाब के मुख्य मन्त्री भगवंत मान के रोड शो में न पहुंच पाने से आम आदमी पार्टी के रोड शो रहा फीका

पंजाब के मुख्य मन्त्री भगवंत मान के रोड शो में न पहुंच पाने से आम आदमी पार्टी के रोड शो रहा फीका

नालागढ 9नवम्बर ,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो/ नयना वर्मा

आम आदमी पार्टी का रोड शो आज पंजाब के मुख्य मन्त्री भगवन्त मान के न आने से आप पार्टी के लिए एक जोरदार झटका देकर चला गया ।

मिली जानकारी के मुताबिक नालागढ चुनाव क्षेत्र आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार धर्मपाल चौहान एक पोस्टर पंजाब के मुख्य मन्त्री भगवंत मान की फोटो सहित यहां की जनता को शामिल होने की अपील करते देखे गए लेकिन जब पंजाब के मुख्य मन्त्री भगवंत मान नही पहुंचे तो लोगो में भारी मायुसी देखने को मिली और लोग रोड शो से पहले ही तितर बितर हो गए ।

पंजाब सरकार की मन्त्री अनमोल गगन मान ने धर्मपाल चौहान के इस रोड शो में साथ दिया लेकिन अपने वायदे पर पूरा हो सके आम आदमी पार्टी के नेताओ ने धर्मपाल चौहान की स्थिति को ओर हास्यस्पद कर दिया । आम आदमी पार्टी ने अपने रोड शो को सफल बनाने का काफी प्रयास किया गया । पहले रोड शो को नए नगंल आम आदमी पार्टी के दफतर तक ले जाने की परमिशन नही दी गई जिस से रोड शो का रास्ता चौकीवाला राजपुरा से नालागढ पुराने स्कूल तक ही समेट दिया गया था उस पर स्टार प्रचारक के न पहुंचने पर लोगो द्वारा पार्टी के रोड शो को फलॉप शो की संज्ञा दी जाने लगी ।

धर्मपाल के हौंसले से इस रोड शो को पंजाब की मन्त्री अनमोल गगन मान के साथ पूरा किया गया जिस में सैकडो लोगो ने भाग लिया ।