नालागढ 9 नवम्बर,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो /नयना वर्मा

हिमाचल विधान सभा चुनाव प्रचार के अन्तिम दिन आज नालागढ मंे कांग्रेस प्रत्याशी बावा हरदीप सिंह के पक्ष में प्रचार करने आए कांग्रेस पार्टी के नवनियुक्त कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुुन खड्गे भाजपा पर खूब बरसे । खड्गे ने अपने भाषण में कहा कि भारतीय जनता पार्टी झूठ बोलने वाले लोग है । उन्होने कहा कि भाजपा अलाप अलापती है कि कांग्रेस ने 70 सालो में कुछ नही किया मै पूछता हूूॅ कि विदेशो मंे जो बच्चे मोदी के स्वागत में मोदी मोदी करते है वह हमारी बनाई हुए युनिवर्सीटी व कालेजो से पढ कर ही गए है ।

उन्होने कहा कि भाजपा ने अगर कोई कालेज बनाया भी होगा उसका छात्र पांच साल बाद बाहर आएगा उसका परिणाम तब देखने को मिलेगा । उन्होने अपने भाषण में कहा कि आप यहां हिमाचल में कांग्रेस की सरकार लाए हिमाचल की ओर पूरे भारत की नजर है अगर हिमाचल में कांग्रेस अपनी जीत सुनिश्चित कर लेती है तो पूरे देश में कांग्रेस को लाने में कोई नही रोक सकता है उन्होने कहा कि हिमाचल के लोग स्वच्छ दिल वाले होते है और वह दिल में छल कपट नही जानते इस लिए मै आप से पूछता हू कि हरदीप सिंह बावा को जीता कर शिमला भेजोगे । मलिकार्जुन खड्गे ने कहा कि वह भाजपा के नेताओ से संसद में भी भिड जाते है ।

मंहगाई चरम सीमा पर हो गई है नौकरियॉ इतनी खाली पडी है लेकिन उनको भरने का काम नही करते । उन्होने कहा कि कांग्रेस के आते ही हिमाचल में भी ओ पी एस स्कीम को लागू कर दिी जाएगी । उन्होने कहा कि हिमाचल में महिलाओ को 1500 रूपएप्रति मास भत्ता दियाजाएगा औरहिमाचल में बिजली के 300 युनिट हर महीने फ्री दिए जाएगे । उन्होेने लोगो से अपील की कि वह बावा हरदीप सिंह को जीता कर शिमला भेजे और हिमाचल में कांग्रेस की सरकारबनाए ।

इस अवसर पर
कांग्रेस के महा सचिव सचिन पायलट पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमेंन्द्र राजा बडिंगनेता प्रतिपक्ष पंजाब प्रताप सिंह बाजवा हिमाचल के नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने भी लोगो को सम्बोधित किया । इस अवसर पर कांग्रेस के महा सचिव सचिन पायलट पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमेंन्द्र राजा बडिंगनेता प्रतिपक्ष पंजाब प्रताप सिंह बाजवा हिमाचल के नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने भी लोगो को सम्बोधित किया । इस अवसर पर यहां लंगर का भी आयोजन किया गया था ।









