सोलन 10नवम्बर,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो /कमल चौहान
नालागढ विधान सभा चुनाव क्षेत्र से भाजपा का प्रत्याशी ही विजयी होगा यह बात यहां एक विशेष भेट में कही । भाजपा के जिला अघ्यक्ष आशुतोष वैद्य ने हिम नयन न्यूज के साथ एक वार्ता के दौरान बताया कि नालागढ विधान सभा सीट के लिए तिकोना मुकाबला होने से भाजपा के उम्मीदवार राणा लखविन्द्र सिंह को फायदा होगा । उन्होने बताया कि कांग्रेस का प्रत्याशी चुनाव क्षेत्र से बाहर का होने के कारण मतदाताओ में धरती पुत्र के प्रति प्यार होना स्वभाविक है । उन्होने कहा कि हिमाचल में भाजपा ने जो विकास कार्य करवाए है उनका श्रेय आजाद उम्मीदवार लेने के प्रयास करते है लेकिन यह कार्य पार्टी के दम पर करवाया गया है और भविष्य में पार्टी द्वारा ही काम करवाए जाएगे । उन्होने कहा कि नालागढ के भाजपाई कुछेक नाराज हो कर पार्टी से बाहर चले गए लेकिन पार्टी पार्टी होती है और उसका अपना कैडर है जो बूथ स्तर पर काम करता है वह आज भी इन्टैक्ट है । उन्होने कहा कि भाजपा ने लोगो के स्वास्थ वीमा योजना लोगो को कोविड में निशुल्क वैक्सीन से ले कर राशन तका की निशुल्क वितरण किया गया । शौचालय से ले कर किसानो के खाते में बिना किसी बिचौलियो में राहत योजनाओ के तहत किसानो को फायदा हो रहा है । आशुतोष वैद्य ने बताया कि नालागढ की सीट को भाजपा का प्रत्याशी ही जीतेगा और भाजपा के कुछ लोगो को छोड कर सभी लोग कमल के फूल पर ही मोहर लगाएगे ।










