
सोलन 10नवम्बर,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /कमल चौहान
हिमाचल विधान सभा चुनाव में आज शाम से प्रचार बन्द करने के आदेश जारी हो चुके है और सभी राजनैतिक पार्टियो ने व्यक्तिगत रूप से प्रचार शुरू कर दिया है । मिली जानकारी के मुताबिक नालागढ विधान सभा चुनाव क्षेत्र से भााजपा के उम्मीदवार लखविन्द्र सिंह राणा ने आज दिन को भाटियां सनेड राजपुरा तथा आस पास के इलाको में जनसम्पर्क अभियान चलाया ।

इस दौरान राणा लखािवन्द्र सिंह ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी सब का विकास सब का साथ लेने वाली पार्टी है जबकि कांग्रेस अब डूबता झाज है और इस से सभी लोग बाहर निकल रहे है । उन्होने कहा कि आशा कुमारी जैसी नेता हर्ष महाजन आदि हम सभी इस की गल्त नीतियो के कारण परेशान हो गए थे जिस कारण हमें इस पार्टी को छोडना पडा । भारतीय जनता पार्टी उनकी पेरेन्टल पार्टी है और देश के प्रधान मन्त्री नरेन्द्र मोदी उन्हे व्यक्तिगत रूप से जानते है जिस से भविष्य में विकास करवाने में उन्हे कोई भी दिक्कत नही आएगी उन्होने कहा कि हिमाचल में भाजपा की सरकार बनेगी और डूबते झााज से सभी लोग बाहर निकलने लगे है ।

राणा लखविन्द्र सिंह ने अपने पक्ष में मतदान करने के लिए आग्रह किया जिस पर लोगो ने उन्हे आश्वासन दिया कि वह उसी को वोट देगें ।राणा लखविन्द्र सिंह भाजपा के प्रत्याशी है लेकिन उनके साथा नालागढ के कांग्रेस के बहुत से कांग्रेस छोड कर भाजपा को मतदान करने का आश्वासन दे रहे है । यह बात दीगर है कि उुण्ट किस करवट बैठता है ।,










