नालागढ 12 नवम्बर,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो

सोलन जिले के नालागढ व दून विधान सभा चुनाव क्षेत्र के पहाडी इलाके में आज प्रातः आठ बजे से मतदान शुरू हो जाने के बाद यहां महिलाओ में भी काफी उत्साह देखने को मिल रहा है । हिम नयन न्यूज के सम्वादाता ने रामशहर क्षेत्र के पोलिंग बूथेा का दौरा किया जिस मंे पाया कि महिलाएं पुरूषो के समान मतदान के लिए पहुंच रही है ।

उधर दून विधान सभा चुनाव क्षेत्र के कांग्रेस के प्रत्याशी पूर्व विधायक राम कुमार चौधरी अपने परिवार के साथ मतदान करने बाद मतदान का निशान दिखाते हुए बाहर आए । यहां ये भाजपा के निवर्तमान विधाययक परमजीत सिंह पम्मी भी मतदान के चुके है ।

रामशहर में भी एक महिला ब्हील चेयर पर आ कर मतदान करने पहुंची ,जिसे सुरक्षा कर्मी मतदान केन्द्र के अन्दर ले जा रहे है ।










