/मुख्यमंत्री की राज्यपाल से भेंट .लगाए जा रहे राजनैतिक कयास ।

मुख्यमंत्री की राज्यपाल से भेंट .लगाए जा रहे राजनैतिक कयास ।


शिमला 15 नवम्बर,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /नयना वर्मा

हिमाचल में चुनाव सरगर्मियो के थमने के बाद नेताओ ने भी चैन की सांस ली है । हिमाचल प्रदेश के मुख्य मन्त्री जय राम ठाकुर ने गत दिवस हिमाचल राजभवन में राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर से मुताकात की । यह भेंट एक शिष्टाचार भेंट बताई गई है लेकिन इस बैठक मंे राजनैतिक समीकरणो से उत्पन्न होने वाली स्थिति के बारे में चर्चा भी बताई जा रही है । चुनाव परिणाम किस तरह से आते है कितना बहुमत मिलता है अन्यथा बहुमत के लिए निर्दलीय उम्मीदवारो व सता का सुख भोगने की लालसा रखने वालो के साथ किस तरह के समीकरण बैठाए जाए इस बारे में भी चचर्ा्र किए जाने की उम्मीद जताई जा रही है । लेकिन किसी भी ओर से इस बात की पुष्ठि नही हो पाई है । उधर प्रदेश में भाजपा व कांग्रेस दोनो बडी पार्टियां आगे बहुमत मिलने के बाद सरकार के गठन पर विचार विमर्श भी कर रही है ।