/रामशहर पुलिस ने माईनिंग एक्ट के तहत किया 5000 रूपए का जुर्माना ।

रामशहर पुलिस ने माईनिंग एक्ट के तहत किया 5000 रूपए का जुर्माना ।

नालाागढ 15 नवम्बर,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो
हिमाचल पुलिस चुनाव प्रक्रिया में व्यस्त रहने के बाद फ्री होते ही अवैध कारोवारियो के विरूघ्द कार्यवाही शुरू कर दी है । मिली जानकारी के मुताबिक रामशहर पुलिस ने अवैध खनन करने वालो के विरूघ्द कार्यवाही करते हुए गत दिवस माईनिंग एक्ट के तहत एक चालान किया जिस में दोषी को 5000 रूपऐ जुर्माना किया गया । पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक यह जुर्माना आरोपी से मौके पर वसूल कर लिया गया है । बीबीएन पुलिस पिछले दिनो से अवैध खनन करने वालो के विरूघ्द कडी कार्यवाही करने के लिए चर्चा में है ।