नालागढ 17 नवम्बर,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /नयना वर्मा
औधोगिक नगरी बीबीएन में औधोगिक प्रदूषण की कई खबरे देखने को मिलती है लेकिन इन उधोगो में काम करने वाले अथवा इस औधोगिक नगरी बीबीएन में अपने आप को धुंआ देने वाले जो सार्वजनिक स्थानो पर भी धुम्रपालन करने से नही हटते को रोकने के लिए यहां की पुलिस लग्बे समय से प्रयासरत है । मिली जानकारी के मुताबिक औधोगिक नगरी बीबीएन की पुलिस ने सार्वजनिक स्थानो पर धुम्रपान करने वालो के विरूध्द कार्यवाही करने का जो बीडा उठाया है वह आज भी जारी है और गत दिवस इसी कार्यवाही को आगे बढाते हुए सार्वजनिक सथान पर धुम्रपान करने वाले 06 लोगो को पकडा और उनसे 900 रूपए जुर्माना भी वसूल किया गया । पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक यहां पुििलस आए दिन सार्वजनिक स्थानो पर धुम्रपान करने वालो के विरूघ्द कोटपा अधिनियम के तहत चालान कर रही है और मौके पर जुर्माना भी लगा रही है लेकिन इस के वाबजूद भी धुम्रपान करने वाले नही रूक रहे है । पुलिस ने आगे भी इस अभियान को जारी करने की बात कही है ।










