/राष्ट्रीय प्रेस दिवस के उपलक्ष्य में आज भारतीय पत्रकार कल्याण मंच ने बेहतर पुलिस कार्यप्रणाली के लिए किया एस पी मोहित चावला को सम्मानित ।

राष्ट्रीय प्रेस दिवस के उपलक्ष्य में आज भारतीय पत्रकार कल्याण मंच ने बेहतर पुलिस कार्यप्रणाली के लिए किया एस पी मोहित चावला को सम्मानित ।

नालागढ 17 नवंबर,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /नयना वर्मा

गत दिवस राष्ट्रीय प्रेस दिवस होने के उपलक्ष्य पर आज भारतीय पत्रकार कल्याण मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन आश्री, व वरिष्ठ प्रेस संवाददाता ,विनोद शर्मा, ने , बद्दी में पुलिस अधीक्षक मोहित चावला, भा.पु.से.,से भेंट कर, बद्दी, हरियाणा व चण्डीगढ़ पुलिस की कार्यशैली व पुलिस और प्रेस में समानवीय व्यवहार को सराहा की तथा स्मृति चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया।मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस अधीक्षक महोदय ने भी प्रेस द्वारा निष्पक्षता और सत्यनिष्ठा से पत्रकारिता करने के लिए उन्हें बधाई दी।