/औघोगिक नगरी बी बी एन में चम्बा के चुराह निवासी भूमदेई से 10.50ग्राम चिटृा बरामद ।

औघोगिक नगरी बी बी एन में चम्बा के चुराह निवासी भूमदेई से 10.50ग्राम चिटृा बरामद ।


नालागढ 18 नवम्बर
हिम नयन न्यूज ब्यूरो
औधोगिक नगरी बीबीएन में पुलिस ने चम्बा जिले के चुराह निवासी भूम देई से 10.50 ग्राम चिटृा बरामद करने का दावा किया है । मिली जानकारी के मुताबिक आज पुलिस की एस आई यु टीम ने एक गुप्त सुचना के आधार पर चम्बा की रहने वाली महिला से यह चिट्टा बरामद किया । पुलिस ने एन डी पी एस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर महिला को गिरफतार कर लिया है । पुलिस की माने तो आरोपी महिला चिटृे का कारोबार कर रही थी जिस की सूचना पुलिस को मिली और पुलिस के एसआईयु की टीम ने इस को काबू कर लिया । पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है ।