/औधोगिक नगरी बीबीएन में सार्वजनिक स्थानो में धुम्रपान करने वालो के विरूघ्द पुलिस ने मुहिम की तेज ।

औधोगिक नगरी बीबीएन में सार्वजनिक स्थानो में धुम्रपान करने वालो के विरूघ्द पुलिस ने मुहिम की तेज ।


नालागढ 20 नवम्बर,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो
हिमाचल के औधोगि नगरी बीबीएन में प्रदुषण से पीडित लोगो को सार्वजनिक स्थानो पर धुम्रपान करने वालो ने भी काफी धुंआ दियाहै । लोगो की माने तो बस अड्डो बाजारो मे धुम्रपान करने वाले लोगो से भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है लोग लम्बे लम्बे कस खींच कर धुंआ छोडते है वहां से महिलाओ व बच्चे को भी इस धुंए से प्रभावित होना पडता है । पुलिस ने इस बारे में इन सार्वजनिक स्थानो पर धुम्रपान करने वालो के विरूध्द कार्यवाही को तेज कर दिया है । हर रोज सार्वजनिक स्थानो पर धुम्रपान करने वालो के ज्यादा से ज्यादा चालान करने का एक अभियान सा चलाया है लेकिन इन नशेडियो पर कोई प्रभाव नही पडने वाला है । बीबीएन पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गत दिवस सार्वजनिक स्थानो पर धुम्रपान करने वाले 19 लोगो को पकडा गया और उनके चालान किए गए जिन से मौके पर 2600 रूपए बतौर जुर्माना भी वसूला गया है । पुलिस ने इस अभियान को आगे ओर तेज करने का बीडा उठाया है ।