नालागढ 20 नवम्बर,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो
गत दिवस औधोगिक नगरी बीबीएन के सिक्का होटल के पास पैट्रोल पम्प के पास दो मोटर साईकिल की टक्कर होने के पर बाईक सवार बुरी तरह धायल हो गए लेकिन गनीमत रही कि किसी की जान का नुकसान नही हुआ है । मिली जानकारी के मुताबिक एक बाईक युपी 62 ए एक्स 6473 बद्दी की ओर तेज रफतार में आ रहा था जिस पर दो युवक सवार थे और गल्त तरीके से चलाने के कारण सामने से जा रहे मोटर साईकिल नम्बर एच पी 12 एम 1528 से टक्करा गया जिस से दोनो मोटरसाईकिल ससडक पर गिर गए और एच पी 12एम1528 पर सवार अभिषेक व आशीष प्रिय बुरी तरह घायल हो गए । तीसरे घायल युवक का नाम विशाल शर्मा बताया गया है । उत्तर प्रदेश नम्बर वाले बाईक सवारो की गल्ती के कारण यहा हादसा बताया गया जिस पर पुलिस ने आई पी एस धारा 279ए 337 व 338 के तहत मामला दर्ज कर लिया है । मामले की तपतीश जारी है । पुलिस ने मामले की पुष्टि की है ।










