नालागढ 21 नवम्बर.
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो

औधोगिक नगरी बीबीएन में बढ रहे अपराधो को देखते हुए एस पी बद्दी मोहित चावला ने आज सभी थाना प्रभारियो के साथ एक बैठक आयोजित की जिस में साल भर के क्राईम पर सभी से विस्तृत रिपोर्ट ली गई । पुलिस उपमण्डलाधिकारी प्रियक गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि एस पी बद्दी ने आज सभी थाना प्रभारियो से पूरे साल के क्राईम की विस्तृत रिपोट ले कर उस पर विस्तृत चर्चा की और अपराधो को क्रन्ट्रोल करने के लिए हिदायते जारी की । उन्होने बताया कि अपराधो को देखते हुए सभी थाना प्रभारियो को अपने अपने इलाके में रात्रि गस्त को बढाने के लिए कहा गया है । एस पी बद्दी मोहित चावला ने इस दौरान इलैक्शन कमीशन द्वारा स्थापित स्टा्र्रंग रूम की कडी निगरानी करने के भी निर्देश जारी किए और सभी थाना प्रभारियो को चुनाव आयोग के नियमो को सख्ती के साथ लागू करने के लिए कहा । पुलिस थाना प्रभारियो के साथ बुलाई गई इस बैठक में थाना प्रभारियो ने अपने अपने क्षेत्र के क्राईम के मोटसएपरेडिस के बारे मे जानकारी दी । इस दौरान इलाके में बढ रही चोरियो की बारदाताओ व नशेडियो के विरूघ्द भी कार्यवाही करने के लिए हिदायत दी गई है ।

पुलिस अधीक्षक ने का्रईम को कम करने के लिए इलाके में चौकसी बढाने पर बल देते हुए रात्रि गस्त तथा ट्रैफिक नियमो के अनुपालना करवाने के निर्देश जारी किए । बैठक में पुलिस थाना प्रभारियो की समस्याओ को भी सुना गया और उस पर विचार करने की बात भी कही गई । बैठक के बाद सभी थाना प्रभारी इलाके में सख्ती करने के लिए निकल पडे है देखना यह है कि इलाके में बढ रही चोरियो को कम किया जा सकेगा अथवा नही ।










