नालागढ 21 नवम्बर,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो
गत दिवस भगवान बुद्धा चैरिटेबल ट्रस्ट के सौजन्य से हिमाचल प्रदेश इण्टक के युवा अध्यक्ष जसविन्द्र चौहान द्वारा हरिपुर बरोटीवाला में एक रक्त दान शिवीर का आयोजन किया गया । यह जानकारी देते हुए इण्टक के महा सचिव ने बताया कि इस शिविर में शिव चौधरी प्रवीण चौधरी केवल चौधरी ने भी भाग लिया । इस अवसर पर डाक्टर राहुल यादव के अलावा बसंत सिंह रिश्भ शर्मा प्रदीप राजपूत राहुल बलयाण दीपक अंकित व बंदना ने भी रक्त दान किया ।










