नालागढ 21नवम्बर
हिम नयन न्यूज ब्यूरो
स्कूल ने दो गोल्ड पांच सिल्वर व तीन कांस्य पदक जीते व पूरे जिला में दूसरा स्थान प्राप्त किया

नालागढ उपमण्डल के चंगर क्षेत्र के सनराइज पब्लिक स्कूल बरूणा ने राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल कंडाघाट में संपन्न हुई जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में शानदार सफलता प्राप्त की है। मिली जानकारी के मुताबिक स्कूल की टीम ओवर आल रनरअप रही। स्कूल से अलग अलग वर्गों में 19 बच्चो ने भाग लिया जिसमें स्कूल ने कुल 11 मैडल जीते और स्कूल के छात्र शिवम चौधरी को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ एथलीट चुना गया।स्कूल के छात्र शिवम ने जैवलीन में व हाई जंप में गोल्ड मैडल जीत कर नाम रोशन किया । 400 मीटर रेस में शिवम ने सिल्वर मैडल जीता। मनप्रीत सिंह ने लोंग जंप ;लंबी कूदद्ध में सिल्वर मैडल जीता। लड़कों ने 4’100 रिले दौड़ में सिल्वर मैडल व लड़कियों ने भी 4’100 रिले दौड़ में सिल्वर मैडल जीता। जसप्रीत कौर ने लंबी कूद में सिल्वर मैडल जीता। दिलप्रीत सिंह ने जैवलीन व वोट पुट;गोला फेंकद्धमें कांस्य पदक जीता। मनप्रीत ने 100 मीटर रेस में कांस्य पदक जीता। स्कूल ने दो गोल्डएपांच सिल्वर व तीन कांस्य पदक जीते व पूरे जिला में दूसरा स्थान प्राप्त किया। शिवम चौधरीए मनप्रीत सिंह व जसप्रीत कौर का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। स्कूल पहुंचने पर पूरी टीम का भव्य स्वागत किया गया।
स्कूल के अध्यक्ष सरवन सिंह राणा, प्रबंध निदेशक कुलवंत सिंह , प्रधानाचार्य हरदीप कौर,प्रबंधक सुरिंदर पाल, समन्वयक हरदीप कुमार ने बच्चों की इस शानदार उपलब्धि पर बच्चों को बधाई दी। एम ण्डी कुलवंत सिंह ने इस उपलब्धि पर बच्चों व उनके अभिभावकों को हार्दिक बधाई दी व बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की । राज्य स्तर पर भाग लेने वाले बच्चों को बेहतर कार्य करने की शुभकामनाएं दी। कुलवंत राणा ने स्कूल के डीपीई व पीटीआई को कडी मेहनत व सफलता के लिए बधाई दी जिनके मार्गदर्शन में बच्चों ने यह मुकाम हासिल किया है।










