बिलासपुर 22 नवम्बर,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो
आजदी के अमृत महोत्सव पर कार्यकम भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सेंटर ब्यूरो कम्युकेशन के चंडीगढ़ कार्यालय की ओर से आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में संतोषी आईटीआई हार कुकहार कार्यक्रम का आयोजन किया गया । नटराज सांस्कृतिक कला मंच घुमारवीं के कलाकारों ने अंर्राष्ट्रीय नृत्यांगना फूलां चन्देल के नेतृत्व में कलाकारों ने गीत संगीत एवं नुकड़ नाटकों द्वारा आजादी के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला ।कार्यक्रम की अध्यक्षता आईटीआई के प्रबंध निदेशक हरदेव सिंह चौहान ने की । इस अवसर पर प्रिंसिपल अतुल चौहान, फोरमैन दीपक शर्मा आईटीआई सटाफ के सभी प्रशिक्षक व प्रशिक्षु उपस्थित थे ।
कलाकारों ने बताया कि पहले मुगलों तथा उसके बाद अंग्रेजों ने इस देश को अपनी गुलामी की जंजीरों में सदियों तक जकड़े रखा । देश प्रेमियों व देशभक्तों ने लंबे संघर्षों के बाद इस देश को आजाद कराया । आजदी की लड़ाई में अनेक वीर सपूतों ने अपने जीवन का सर्वोच्च बलिदान दिया । अन्ततः 15 अगस्त 1947 की हमारा देश गुलामी की बेड़ियों से सदा के लिए मुक्त हुआ । आजादी के कर्णधारो ने स्वराज्य की स्थापना की । लोगों द्वारा चुने गए प्रतिनिधियों द्वारा ही शासन व्यवस्था चलाई जाने लगी । उसके बाद देश व प्रदेश में निरंतर विकास हुआ है । कलाकारों ने आजदी से पहले तथा आजादी के बाद कठिनाइयों तथा उनके समाधान के बारे में कलाकारों ने नुकड़ नाटक के माध्यम से बताया । कलाकारों ने आजादी के बाद हुए देश व प्रदेश में हुए चहुंमुखी विकास के बारे में बताया । इसके साथ ही गीत संगीत से लोगों का भरपूर मनोरंजन किया । इससे पहले डंगार पंचायत में भी ऐसा ही कार्यक्रम हुआ । उस कार्यक्रम मुख्यातिथि खण्ड चिकित्साधकारी डॉ. पुष्पेंद्र राणा ने की जबकि इसकी अध्यक्षता बाल विकास परियोजना रंजना कुमारी ने की इस अवसर पर वरिष्ठ स्वास्थ्य शिक्षक सुरेश चन्देल विशेष रूप से उपस्थित थे ।