नालागढ 22 नवंबर,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो

औधोगिक नगरी बीबीएण्न में विकास की स बहार आने के साथ साथ विनाश की भी गति उतनी ही तेजी से चल रही है । यहां हो रहे निर्माण के लिए माईनिग मैटेरियल की आवश्यकता भी बढती ही जा रही है । बाजार की आवश्यकता को पूरा करने के के लिए अवैध खनन व अवैज्ञानिक तरीको से खनन किए जाने के समाचार आए दिन मिलते रहते है । यहां कई संस्थाएं भी पर्यावरण संरक्षण का बीडा उठाए हुए है लेकिन अवैध खनन का मुद्दा हर मंच पर उठने के बावजूद भी अवैध खनन नही रूक पाया है । पुलिस भी आए दिन कही न कहीं अवैध खनन करने वालो के बिरूघ्द कार्यवाही करती रहती है । गत दिवस भी मानपुरा पुलिस ने अवैज्ञानिक तरीके से खनन करती एक पोकलेन मशीन व तीन टिप्परो को पकडने में कामयाबी हासिल की है । पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पोकलेन परएक लाख रूपऐ जुर्माना किया गया जबकि टिप्परो पर 15000.15000 रूपए प्रति टिप्पर जुर्माना किया गया । मानपुरा पुलिस ने इस से पहले भी यहां एक पोकलेन मशीन को पकडा था लेकिन इसके बावजूद भी यहां अवैध खनन करने वालो के होसले बुलंद है । जिस को रोकने के लिए सामाजिक सहभागिता की आवश्यकता होगी ।
खनन माफिया के विरुद्ध ठोस कार्यवाही हेतू पुलिस जिला बद्दी की माइनिंग एंड डिटेक्टिव टीम द्वारा दिनांक 20ध्11ध्2022 को मानपुरा में अवैध खनन कर रही एक पोकलेन मशीन व तीन टप्पर को पकड़ा गया। जिस पर पुलिस थाना मानपुरा की टीम द्वारा पोकलेन मशीन का एक लाख व तीनों टिप्परों का एक एक चालान कर 15000.15000ध्. रुपए जुर्माना किया गया है।









