शिमला 23 नवम्बर,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो।
शिमला तथा आस पास के इलाके मंे कोविड के बाद इस साल पर्यटको की भीड आने की सम्भावनाए बढने लगी है । शिमला में नव वर्ष तथा बडे दिन यानि 25 दिसम्बर के लिए होटलो में एडवांस बुकिंग का दौर शुरू हो गया है । मिलीा जानकारी के मुताबिक कोविड का दौर खत्म होने के बाद इस साल शिमला तथा आसपास के इलाको में पर्यटको की भीड उमडने के आसार इस बुकिंग के दौरसे दिखने लगे है ।
हिम नयन न्यूज के एक सर्वे में पता चला हैकि शिमला में होटलो की 40 फीसदी एडवांस बुकिंग हो चुकी है और आगे और भी होने की उम्मीद है । इस पर्यटन सीजन को ले कर स्थानीय दुकानदारो मंे भी काफी उत्साह देखने को मिल रहा है ।
मिली जानकारी में मुताबिक गत दिवस भी शिमला के माल रोड और रिज मैदान पर पर्यटको की काफी भीड देखने को मिली । पंजाबए दिल्लीए हरियाणा और यूपी से बड़ी संख्या में पर्यटक शिमला पहुंचना शुरू हो गए हैं।
शिमला में अगर आने वाले हफ्तों में बर्फ बारी होती है तो पर्यटको की आवाजाही में भारी बढ़ोतरी की संभावना है। टूरिज्म इंडस्ट्री स्टेक होल्डर्स एसोसिएशन के मुख्य सलाहकार गोपाल अग्रवाल ने पत्रकारो से कहा कि बर्फ बारी सैलानियों को खासा आकर्षित करती है। बर्फ देखने के लिए भारी संख्या में सैलानी शिमला पहुंचेंगे ऐसी उम्मीद है।










