/नालागढ में श्रघ्दा के हत्यारे को कडी से कडी सजा देने के लिए एसडीएम को सौपा ज्ञापन ।नालागढ में एक विशेष समुदाय के प्रवासी लोगो की बढती गतिविधियो पर जताई चिंता ।

नालागढ में श्रघ्दा के हत्यारे को कडी से कडी सजा देने के लिए एसडीएम को सौपा ज्ञापन ।नालागढ में एक विशेष समुदाय के प्रवासी लोगो की बढती गतिविधियो पर जताई चिंता ।

नालागढ 23 नवम्बर,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो /कमल चौहान

नालागढ में आज विश्व हिन्दु परिषद के बैनर तले श्रघ्दा के हत्यारे को कडी से कडी सजा दिए जाने के लिए स्थानीय एस डी एम को एक ज्ञापन सौंपा और यहां एक प्रर्दशन भी किया । मिली जानकारी के मुताबिक आज विश्व हिन्दु परिषद के पदाधिकारियो ने एस डी एम से यहा बढ रहे प्रवासी लोगो खास कर एक विशेष समुदाय के लोगो को बढावा दिए जाने का विरोघ दर्ज करवाया । जिस पर नालागढ के एस डी एम ने विश्व हिन्दु परिषद के लोगो से अलग से शिकायत देने पर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया । विश्व हिन्दु परिषद के लोगो की माने तो नालागढ में भी लवजिहाद के मामले होने लगे है और प्रवासी लोगो की यहां तादाद बढने लगी है ।

रोड के किनारे सब्जी व फल के अवैध खोखे व स्टाल इन्ही प्रवासी लोगो के बढते ही जा रहे है । लोगो ने बताया कि यहां बाजार में भी एक विशेष समुदाय के लोगो ने अपने धन्धे करने के नाम पर यहा पर धुसपैठ करनी शुरू कर दी है और यहां अपराधिक धटनाओ के घटित होने की आशंकाए बढने लगी है ।