/नालागढ के गोलजमाला में दो पहिया वाहन टकराने से दोनो चालक घायल । पुलिस ने किया मामला दर्ज कार्यवाही जारी ।

नालागढ के गोलजमाला में दो पहिया वाहन टकराने से दोनो चालक घायल । पुलिस ने किया मामला दर्ज कार्यवाही जारी ।


नालागढ 24 नवम्बर.
हिम नयन न्यूज/ नयना वर्मा

नालागढ के गोल जमाला के पास गत दिवस दो पहिया वाहन आपस में टकराने से दो व्यक्ति घायल हो गए । मिली जानकारी के मुताबिक मोटर साईकिल एच पी 12 के 5175 तथा स्कूटी नम्बर एच पी 12 एल 3805 इनके चालको की लापरवाही से आपस में टक्करा गई और मोटर साईकिल चालक दलीप निवासी रतवाडी तथा भाटियां के जीवन लाल को चोटे आई । लेकिन किसी की जान का नुकसान नही हुआ । यह जानकारी भाटियां के होशयार सिंह ने पुलिस को दी जिस पर पुििलस ने भारतीय दण्ड संहिता की धारा 279 व 337 के तहत मामला दर्ज कर लिया है । पुलिस उपमण्डलाधिकारी प्रियक गुप्ता ने इस बात की पुष्टि की है ।