नालागढ 26 नवम्बर,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो
गत दिवस एक तेज रफ्तार बोलेरो गाड़ी ने दत्तोवाल में एक मोटरसाईकिल व सड़क किनारे खड़ी गाड़ी को टक्कर मार दीए जिससे मोटरसाईकल चालक निवासी चुहूवालए तहसील नालागढ़ए जिला सोलनए हिमाचल प्रदेशए शाम लाल का पुत्र मान सिहं तथा उसका बेटा वरुण ठाकुर व सड़क किनारे खड़ी गाड़ी में बैठी सुनिल कुमार की पत्नी कल्पना निवासी
दत्तोवाल, तहसील नालागढ़, जिला सोलन, हिमाचल प्रदेश घायल हो गए। घायलों को ईलाज हेतु नालागढ़ अस्पताल ले जाया गया जहाँ उपरोक्त मान सिहं व उसके बेटे वरुण को आगामी उपचार हेतु चिकित्सा अधिकारी द्वारा पी0जी0आई0 चण्डीगढ़ भेजा गया। हादसे के बाद बोलेरो गाड़ी का चालक गाड़ी को मौके पर ही छोड़ कर भाग गया था। जिस पर कार्यवाही करते हुए धारा 279, 337 भा0द0स0 व 187 मोटर वाहन अधिनियम के तहत पुलिस थाना नालागढ़ में अभियोग पंजीकृत किया गया।
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है ।









