
दूरदराज क्षेत्र रोहडू व चम्बा के लोगो ने भी प्राप्त किया आत्मसाक्षात्कार ।
शिमला 29 नवम्बर,
हिम नयन न्यूूज/ ब्यूरो

हिमाचल में भी पिछले कुछ सालो से सहजयोगा का माध्यम से आत्म सााक्षात्कार पाने वालो की संख्या मंे इजाफा होने लगा है । आत्मसाक्षात्कारी लोगो द्वारा सत्य की खोज करने वाले साधको को आत्मसाक्षात्कार का अनुभव करवाया जा रहा है । मजेदार बात यह है कि आत्मसाक्षात्कार प्राप्त होने पर साधक के हाथ बोलने लगते है और उसके अन्दर परमात्मा की शक्तियो को जागृत होने का अनुभव वह सभी के साथ शेयर करने लगता है । मिली जानकारी के मुताबिक गत दिवस दिल्ली के साथ लगते नोयडा मंे हो रहे विराट पूजा में हिमाचल के दर्जनो सहजयोगियो ने भाग लिया और एक नई दुनिया का नजारा देखा ।

नोयडा से विराट पूजा का अटैण्डकरने के पश्चात वापिस आए चम्बा के निवासी सुरजीत सिंह सोलन के कमल चौहान तथा बद्दी के मनोज कुमार ने हिम नयन न्यूज को बताया कि यह उनका एक नया अनुभव था । जिस में देश विदेश के हजारो सहजयोगी यहां विराट पूजा के लिए पहुंचे हुएथे । अपना अनुभव शेयर करते हु चम्बा के सुरजीत सिंह ने बताया कि वह सहजयोगा के बारे में ऑन लाईन जानकारी ले रहे थे कि उन्होने श्री माता जी निर्मला देवी द्वारा बताई गई आत्मसाक्षात्कार के विघी को घर बैठ कर किया और धीरे धीरे उन्हे परम चैतन्य का अनुभव होने लगा । जिस के बाद उनके अन्दर अलग सा बदलाव आने लगा उनके अन्दर से अनेकानेक विकार दूर होने लगे उनकी बिमारियो ने उनका पीछा छोड दिया । उनकी दैनिक जीवन में बदलाव आ गया । उन्होने बताया कि यह एक सहज यानि आसान विधी हैऔर इस के माध्यम से कोई भी आत्मसाक्षात्कार का अनुभव कर सकता है । आपके अन्दर सुप्तावस्था में कुण्डलिनी जागृत हो कर ब्रहमाण्ड को छूते ही आपको परम चैतन्य का अनुभव होने लगता है यह एक अदभुत अनुभव होता है जिसे शब्दो में व्यान नही किया जा सकता है ।
इन सहजयोगियो ने बताया कि नोएडा में उन्होने परम चैतन्य का जो प्रवाह महसूस किया उसका वर्णन नही किया जा सकता है ।

इन साधको में चेहरे में एक विशेष आर्कषण देखने को मिला । उन्होने बताया कि हिमाचल के शिमला रोहडू नालागढ सोलन मण्डी चम्बा चिन्तपुर्णी पालमपुर नादौण धुमारवी दाडलाघाट शाहपुर कांगडा धर्मशाला नड्डी तथा कुमारसैन सहित लगभग सभी जिला मुख्यालय पर सहज योगा के ध्यान कंेन्द्र चल रहे है जहां हर रविवार को सभी साधक इकट्ठे हो कर सामुहिक ध्यान धारणा करते है । उन्होने बताया कि इस को करने के लिए कोई भी व्यक्ति टोल फ्री नम्बर 18002700800 पर काल करके भी इस के बारे में जानकारी ले सकता है यह निशुल्क और विना किसी जाति धर्म व लिंग भेद के किया जाता है । इस के लिए किसी भी तरह की शर्ते नही है मात्र साधक सत्य की खोज करने वाला हो ।उन्होने बताया कि हिमाचल के सहजयोगा के सन्वयक राहुल लाम्बा से भी 9418155252 पर सम्पर्क करके इस के बारे में जानकारी ली जा सकती है ।
लगभग 6000 सहजयोगी थे










