नालागढ 30 नवम्बर,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /नयना वर्मा
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भाटिया के छात्र.छात्राओं ने भारोत्तोलन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लिया तथा इस प्रतियोगिता के दौरान शानदार प्रदर्शन किया । मिली जानकारी के मुताबिक स्कूल की छात्रा अनामिका ने 40 किलो भार वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया जबकि ईश्वर सिंह ने 61 किलो भार वर्ग में दो स्वर्ण पदक जिसमें एक जूनियर वर्ग में दूसरा सीनियर वर्ग में हासिल किए तथा नवदीप सिंह ने 55 किलो भार वर्ग में स्वर्ण पदक तथा विशाल सिन्हा ने 61 किलो भार वर्ग में सिल्वर पदक जीत कर स्कूल का नाम रोशन किया । इस जीत के लिए विद्यालय की प्रधानाचार्य पूनम ठाकुर ने समस्त शिक्षक वर्ग व स्कूल प्रबंधन समिति के प्रधान एवं सदस्यों ने इन खिलाड़ियों के स्कूल पधारने पर स्वागत किया तथा इन विजयताओ को सम्मानित किया ।स्कूल के सभी छात्रों में इस जीत को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है प्रधानाचार्य ने आगे आने वाले समय में भी इस स्कूल के छात्र इस तरह के प्रदर्शन करते रहेंगे और इसके लिए उन्होंने सभी छात्रों व शिक्षकों को बधाई दी है









