नालागढ 1 दिसम्बर,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो
औधोगिक नगरी बीबीएन में गत दिवस एक नवजात कन्या शिशु का शव मिलने से ममता का गला एक बार फिर घोटा गया है । मिली जानकारी के मुताबिक गत दिवस बद्दी के संडौली बाई पास के पास एक नवजात कन्या शिशु का शब मिलने से हडकम्प मच गया और उस मां को खेाजने के लिए पुलिस कार्यवाही अमल में ला रही है जिस ने यह कुकृत्य किया है । पुलिस थाना बद्दी के थाना प्रभारी दया राम ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि ट्रक चालक विजय ने संडौली के बाई पास पर झााडियो के बीच इस नवजात कन्या शिशु का शव देखने के बाद इस की सूचना पुलिस को दी जिस पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले कर इस का पोस्टमार्टम करवानेके लिए भेज दिया गया है । उन्होने बताया कि इस अपराध में संलिप्त जचा को भी खोजने का कार्य किया जा रहा है । और पोस्ट मार्टम होने के बाद इस बात का भी खुलासा हो जाएगा कि इस नवजात कन्या शिशु को मारा गया है अथवा यह जन्म के समय ही मृत पाई गई होगी । पुलिस मामले की छानबीन कर रही है ।









