नालागढ 1 दिसम्बर,
हिम नयन न्यूज/ नयना वर्मा
राज्य कर एवम् आबकारी विभाग नालागढ के अधिकारियो द्वाराआज नालागढ में एक सोने का अवैघ करोबार करने वाले व्यापारी को रंगे हाथेा पकडने का समाचार मिला है । यह जानकारी देते हुए राज्य कर एवम् आबकारी उपायुक्त प्रीतपाल सिंह ने देते हुए बताया कि नालागढ में सहायक आयुक्त पवन कुमार ढढवालिया तथा सहायक अधिकारी पवन धीमान की टीम ने नालागढ बाजार में सोने के गहने बिना किसी कागजात के पकडने मंे कामयाबी हासिल की है । उन्होने बताया कि इन अधिकारियो ने इस सोने के अवैध कारो बार करने वाले व्यापारी को बाजार में पहुंचने से पहले ही पकड लिया । जिस के पास 850 ग्राम सोने के अवैध आभुषण पकडे जाने पर जी एस टी के तहत उसे 252000 रूपए जुर्माना लगाया गया और व्यापारी से मौके पर बसूल भी कर लिया गया है । सोने की कीमत 4200000 रूपए आंकी गई । आबकारी विभाग की इस कार्यवाही से बाजार में हडकम्प मच गया है । राज्य कर एवम् आबकारी उपायुक्त प्रीतपाल सिंह ने बताया कि इस तरह की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी ।









