नालागढ 2 दिसम्बर,
हिम नयन न्यूेज/ ब्यूरो/ नयना वर्मा
नालागढ उपमण्डल के रामशहर में राजकीय महाविद्यालय में सडक सुरक्षा क्लब के अन्तर्गत आज एक शपथ समारोह का आयोजन किया गया । मिली जानकारी के मुताबिकम प्रो सुमन ने इस समारोह के अध्यक्षता कालेज के प्राचार्य प्रो सतविन्दर सिंह द्वारा की गई । सडक स ुरक्षा क्लब के अध्यक्षा प्रो सुमन ने यह जानकारी सांझी करते हुए बताया कि इस मौके पर सभी छात्रो ने वाहन चलाते समय और सडक पर चलते समय सडक सुरक्षा नियमो का पालन करने की शपथ ग्रहण की । उन्होने बताया कि इस मौके पर छात्रो को सभी सडक सुरक्षा साइनबोर्ड छात्रो को समझााए गए। इस मौके पर कालेज के प्राचार्य प्रो सतविन्दर सिंह ने विद्यार्थियो से सभी सुरक्षा नियमो का पालन करने की अपील की । इस मौके पर प्रो दुर्गा चन्द नेगी प्रो तनु कलसी प्रो शशिकिरण पालनाटा और प्रो रितू भी उपस्थित रही ।









