/तेज रफतार से गाडी चलाते हुए हरियाणा के युवक ने घायल किए हिमाचल के दो गबरू । पुलिस ने किया मामला दर्ज ।

तेज रफतार से गाडी चलाते हुए हरियाणा के युवक ने घायल किए हिमाचल के दो गबरू । पुलिस ने किया मामला दर्ज ।

नालागढ 3 दिसम्बर,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो/ कमल चौहान

गत दिवस एक तेज रफ्तार गाड़ी न0 यू के 08 के वी 6469 ने नालागढ़ गुरुद्वारा के पास एक मोटरसाईकिल को टक्कर मार दीए जिससे मोटरसाईकल चालक सन्नी शर्मा पुत्र किशोरी लाल निवासी गाँव समलोन, सरकाघाट, जिला मण्डी, हिमाचल प्रदेश व उसके साथ बैठा मनप्रीत सिहं पुत्र सन्देश कुमार निवासी दत्तोवाल, तहसील नालागढ़, जिला सोलन, हिमाचल प्रदेश घायल हो गया। दोनों घायलों को ईलाज हेतु स्थानीय लोगों द्वारा पास के अस्पताल ले जाया गया। कार चालक की पहचान कामेश्वर गिरि पुत्र मनसा गिरि निवासी गड़ीकेसरी,डाकघर व तहसील गन्नौर,जिला सोनीपत्त, हरियाणा के रुप में हुई। इस बात की पुष्टि करते हुए नालागढ उपमण्डल पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले पर कार्यवाही करते हुए धारा 279ए 337 भा0द0स0 के अधीन पुलिस थाना नालागढ़ में अभियोग पंजीकृत किया गया। आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।