/औधोगिक नगरी बीबीएन में मिली नवजात कन्या शिशु के शव को झाडियो में फेंकने वाले आरोपी मां बाप पुलिस के गिरफत में ।

औधोगिक नगरी बीबीएन में मिली नवजात कन्या शिशु के शव को झाडियो में फेंकने वाले आरोपी मां बाप पुलिस के गिरफत में ।


नालागढ 4 दिसम्बर,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो


औधोगिक नगरी बीबीएन के संढौली के पास झाडियो में एक नवजाल कन्या शीशु का शव मिलने से इलाके में हडकम्प मच गया था जिस पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले कर करर्यवाही की थी आज पुलिस ने दावा किया है इस नवजात कन्या शीशू को मौत के घाट उतानलने वाले उसके माता पिता का पता चल गया है । यह जानकारी देते हुए पुलिस मण्डल अधिकारी प्रियंक गुप्ता ने बताया कि बद्दी बाइपास रोड़ के किनारे कचरे के ढेर में एक नवजात बच्ची की लाश मिलने के मामले में बद्दी पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना बद्दी में अभियोग पंजीकृत किया गया था। जिसमें पुलिस ने गहनता से जाँच करते हुए उपरोक्त मृत नवजात के माँ.बाप का पता लगा लिया है जिन्होंने मृत नवजात को सड़क के किनारे फेंका था। आगामी कार्यवाही करते हुए चिकित्सा अधिकारी द्वारा लिए गए दोनों के रक्त नमूनों को डीएनए प्रोफाइलिंग हेतु स्टेट फोरेंसिक साइंस लैब जुन्गा भेजा गया है। पहचान की पुष्टी होने पर आगे की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
पुलिस ने उनकी पहचान को सार्वजनिक करने से अभी इन्कार किया है ।,