/राज्यपाल ने सशस्त्र सेना झंडा दिवस कोष में उदारतापूर्वक योगदान देने का आह्वान किया

राज्यपाल ने सशस्त्र सेना झंडा दिवस कोष में उदारतापूर्वक योगदान देने का आह्वान किया

सोलन में भी सशस्त्र सेना झंडा दिवस का शुभारंभ

शिमला 7 दिसम्बर
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो /कमल चौहान

राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने आज सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर सशस्त्र बलों के सभी सदस्यों और उनके परिवारों को बधाई और शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर सैनिक कल्याण विभाग के निदेशकए ब्रिगेडियर मदन शील शर्मा ;सेवानिवृत्तद्ध ने राज्यपाल के कोट पर सशस्त्र सेना का झंडा लगाया।
इस अवसर परए राज्यपाल ने सभी नागरिकों से सशस्त्र सेना झंडा दिवस कोष में उदारतापूर्वक योगदान देने और सैनिकोंए पूर्व सैनिकों व उनके परिवारों के कल्याण के लिए कार्य व सेवा करने की अपील की। उन्होंने कहा कि देश का हर नागरिक भारतीय सशस्त्र बलों की महत्वपूर्ण भूमिका से परिचित है। देश के सैनिक कठिन परिस्थितियों के समय और प्राकृतिक आपदाओं के दौरान देश व नागरिकों की मदद करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि हमारे सशस्त्र बलों का गौरवशाली इतिहास रहा है। सेनाए नौसेना और वायु सेना के जवानों ने देश की सेवा करते हुए जो बलिदान दिया हैए वह उल्लेखनीय है।


उन्होंने कहा कि मैं इन सैनिकों के साहस और समर्पण को सलाम करता हूं और देश के लिए उनकी वीरता और सेवा के लिए आभार व्यक्त करता हूं। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के वीर सपूत हमारे सशस्त्र बलों का गौरव हैं इसलिए यह और अधिक महत्वपूर्ण हो जाता है कि हम सभी इस नेक काम के लिए उदारता से योगदान दें।
इस अवसर पर सैनिक कल्याण विभाग के निदेशक ब्रिगेडियर मदन शील शर्मा ;सेवानिवृत्तद्ध ने राज्यपाल को भूतपूर्व सैनिकोंए वीर नारियोंए उनके आश्रितों और सेवारत सशस्त्र बल कर्मियों के कल्याण के लिए विभाग द्वारा किए गए प्रयासों और पहलों के बारे में जानकारी दी।

????????????????????????????????????

उपायुक्त एवं जिला सैनिक बोर्ड सोलन की अध्यक्ष कृतिका कुलहरी ने जिला वासियों से आग्रह किया है कि वे सशस्त्र सेना झंडा दिवस के उपलक्ष्य में उदारतापूर्वक अंशदान करें। उन्होंने यह बात सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के अवसर पर उपनिदेशक सैनिक कल्याण सोलन कर्नल सुरेश कुमार अग्निहोत्री ;सेवानिवृत्तद्ध द्वारा उन्हें झण्डा लगाने के उपरांत कही।

????????????????????????????????????


उन्होंने कहा कि 07 दिसम्बर को देश में सशस्त्र सेना झंडा दिवस आयोजित किया जाता है। इस दिवस का मुख्य उद्देश्य अपने उन वीर सैनिकों के प्रति सम्मान प्रकट करना है जिन्होंने अपना सम्पूर्ण जीवन देश की रक्षा के लिए न्यौछावर कर दिया है। उन्होंने कहा कि यह दिवस भारतीय सेना के रणबांकुरोंए पूर्व सैनिकों तथा उनके आश्रितों के प्रति हमारे उत्तरदायित्व को स्मरण करवाने का दिवस भी है। उन्होंने कहा कि इस दिवस पर दिया गया अंशदान सैनिकों के प्रति हमारा सम्मान है।
इस अवसर पर उपनिदेशक सैनिक कल्याण कर्नल सुरेश कुमार अग्निहोत्रीए सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को झंडा लगाकर सशस्त्र सेना झंडा दिवस का विधिवत शुभारंभ किया।