/भाजपा का टिकट न मिलने पर आजाद उम्मीदवार के एल ठाकुर ने करवाई 14112 मतो के मार्जन से जीत दर्ज

भाजपा का टिकट न मिलने पर आजाद उम्मीदवार के एल ठाकुर ने करवाई 14112 मतो के मार्जन से जीत दर्ज


सोलन 8 दिसम्बर,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /नयना वर्मा


भारतीय जनता पार्टी को आज हुई मतगणना के बाद करारी हार का सामना करना पडा जबकि भाजपा द्वारा पार्टी टिकट न देने से नाराज नेताओ ने अपने जनाधार को दिखा कर रख दिया । नालागढ विधान सभा चुनाव क्षेत्र से भाजपा के पूर्व विधायक के एल ठाकुर का टिकट कट जाने के बाद उनके समर्थको की हौंसला पजाई पर आजाद उम्मीदवारके रूप में खडे के एल ठाकुर को यहां की जनता ने भारी मतो से जीता कर विधान सभा को भेजा ।

आज यहां नालागढ कालेज परिसर में कतगणना के बाद उन द्वारा14112 मतो के मार्जन से जीत दर्ज करवाने के बाद उनके समर्थको में भारी उत्साह देखने को मिला । के एल ठाकुर के समर्थको ने उन्हे अपने कन्धेा परउठाा कर बाजारमें घुमाया और के एल ठाकुर जिन्दाबाद के नारे लगाते हुए पूरे नालागढ को गुजाएमान कर दिया । के एल ठाकुर ने अपने समर्थको के साथ नालागढ बाजार में लोगो का धन्यवाद किया और उनके समर्थको ने नाच गा कर इस जश्न काआन्नद लिया