शिमला 9 दिसम्बर,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो/ नयना वर्मा
हिमाचल कांग्रेस की चुनावी विजय के बाद कांग्रेस के भीतर मुख्य मन्त्री पद की दौड के लिए गुटबाजी होने के समाचार मिल रहे है । वही जीते हुए विधायक अपने अपने कुल इष्ठ तथा अपने अपने राजनीतिक आकाओ का आशीर्वाद लेने भी उनके स्थानो पर जहुंच रहे है । आज हिमाचल कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष रहे कुलदीप राठौर भी वरिष्ठ कांग्रेस नेता विद्या स्टोक्स के घर उनका आशीर्वाद लेने पहुंचे ।

मिली जानकारी के मुताबिक राठौर ने हिमाचल कांग्रेस में चले मुख्य मन्त्री पदके दावेदारी की खींचतान के बारे में भी चर्चा की तथा उनसे भावी राजनीति के लिए टिप्पस भी लिए । सूत्रो की माने तो विधा स्टोक्स का आर्शीवाद हमेश कुलदीप सिंह राठौर के साथ रहा और इस बार उनके विधायक बनने में भी विधा स्टोक्स का काफी योगदान बताया जा रहा है ।

कुलदीप सिंह राठौर तथा विधास्टोक्स ने काफी देर तक पार्टी की वर्तमान स्थिति पर चर्चा की तथा उनका आशर््ीावाद ले कर राठौर भावी राजनीति के लिए निकल पडे है । याद रहे कि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर भी हिमाचल के मुख्य मन्त्री की दौडमें शामिल है ।










