नालागढ़ 9 दिसंबर,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो / नयना वर्मा
नालागढ़ उपमंडल की ग्राम पंचायत ढांग निहली में हंस फाउंडेशन की मोबाइल मेडिकल यूनिट 4 ने जांच शिविर लगाया फाउंडेशन द्वारा लोगों के विभिन्न रोगों की जांच की गई और उन्हें निशुल्क दवाइयां दी गई। फाउंडेशन द्वारा लोगों को विभिन्न बीमारियों के प्रति जागरूक भी किया गया।
शुक्रवार को हंस फाउंडेशन की टीम द्वारा गांव ढांग निहली के 105 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई जिनमें ब्लड प्रेशर, लिपयुड प्रोफाइल, शूगर सहित अन्य रोगों की जांच कर निशुल्क दवाइयां वितरित की गई।
फाउंडेशन के एसपीओ संदीप तोमर ने बताया फाउंडेशन की 4 मोबाइल मेडिकल यूनिट टीमें पंचायतों के गांव में पहुंचकर स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं प्रदान कर रही है ताकि लोग स्वस्थ रहें और सही समय पर उनका उपचार हो सके उन्होंने बताया कि हंस फाउंडेशन 2009 से समाज सेवा में कार्य कर रही हैं। हंस फाऊंडेशन की स्थापना माता मगला देवी और भोले महाराज जी के द्वारा की गई। हंस फाउंडेशन का हेड ऑफिस देहरादून उत्तराखंड में स्थित है।
उन्होंने कहा कि फाउंडेशन द्वारा 43 पंचायतो और 96 गावों में यह अभियान चलाया जा रहा है। एक गांव में महीने मे दो बार एक निश्चित दिनाक को आती हैं,
इस दौरान हंस फाउंडेशन की 4 मोबाइल मेडिकल यूनिट टीम में एसपीओ संदीप तोमर, डॉ. सिद्धार्थ गोयल, लैब टेक्नीशियन दर्शना, फार्मासिस्ट रवि कुमार सहित ड्राइवर सतविंदर सैनी शामिल रहे









