/हिमाचल के पांगी विधान सभा चुनाव क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार के जीतने की खबर सुनने पर कांग्रेसी कार्यकर्ता की हार्ट अटैक से मौत ।

हिमाचल के पांगी विधान सभा चुनाव क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार के जीतने की खबर सुनने पर कांग्रेसी कार्यकर्ता की हार्ट अटैक से मौत ।


शिमला 9 दिसम्बर,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो /नयना वर्मा


हिमाचल के पहाडी लो अपनी सच्चाई व इमानदारी के लिए काफी मशहूर है और उनकी दोस्ती व वफादारी परभी कभी शक नही किया जा सकता है । इसी तरह की वफाादारी य लगाव की एक मिशाल हिमाचल केे भरमौर पांगी चुनाव क्षेत्र के कांग्रेसी को उस समय भारी दुख हुआ जब उनके चुूनाव क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी डाक्टर जनक राज को विजयी धोषित किया गया । मिली जानकारी के मुताबिक चम्बर के जनजातीय क्षेत्र पंागी के शौरी पंचायत के एक वरिष्ठ कांग्रेसी कार्यकर्ता को हार्ट अटैक आ गया जब उसने चुनाव परिणामो को टी वी पर देखा और उनके क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी को जीत मिल गई । पांगी के इस वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता मुशी भारद्वाज ने पुेथी पंचायत के प्रधान के पद पर भी कार्य किया हुआ था । पार्टी के प्रति अपनी वफादारी के चलते वह इस सदमे को नही सह पाए कि यहां से भाजपा का प्रत्याशी जीत गया और हार्ट अटैक आने में दम तोड गए । मुंशी भारद्वाज के परिवार को भी उनकी मौत व हार का काफी सदमा लगा हुआ है बताया जाता है कि मुशी राम भारद्वाज ने पंचायत प्रधान के पद पर रहते हुए उन्होने इस पंचायत तथा शौर गांव का काफी विकास भी करवाया था । उन्होने जय राम ठाकुर की सरकार के दौरान सतलुज जल विद्युत प्रोजेक्ट का भी खुल कर विरोध किया था । मुशी राम अपने क्षेत्र में राजनीति में सक्रीय भूमिका निभाते रहे । तथा खेत्र के विकास के लिए भी बहुत प्रयासरत रहे । पार्टी के प्रति इतना गहरा लगाव उन्हे इस खबर को मुनने से अघात पहुंचा जिस वह सहन नही कर पाए और इस संसार से सदा के लिए विदाई ले ली ।