शिमला 9 दिसम्बर,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /नयना वर्मा
हिमाचल प्रदेश में भाजपा को सता से बाहर उतार कर मतदाताओ ने यहां की सता की बागडोर कांग्रेस के हाथो में सौपने का निर्णय सुना दिया है लेकिन अब कौन बनेगा सरदार इस बात का फैसला पार्टी हाई कमान के हाथो में है । विधायक दल का नेता चुने जाने के लिए विधायको को एक स्थान पर एकत्रित होने के लिए राजीव शुक्ला ने सभीा विधायको को चण्डीगढ बुलाया था लेकिन चुनाव परिणाम धोषित होते हुए कांग्रेस के 21 विधायक लोगो के सम्पर्क से बाहर हो गए है । पार्टी के भीतर चली मुख्य मन्त्री पद की दौड के चलते सभी नेता अपने अपने गुट के विधायको को अपने पक्ष में रखने के लिए प्रयास रत है । याद रहे कि हिमाचल कांग्रेस में मुख्य मन्त्री पद की दौड में रानी प्रतिभा सिंह से ले कर कुलदीप राठौर तक जिनमें मुकेश अग्निहोत्री सुखािवन्दर सिंह सुक्शु सहित अन्य कई मुख्य मन्त्री का दावेदार बता रहे है । उधर इन विधायको के एकाएक भूमिगत होने के कारण मुख्य मन्त्री पद की दावेदारी व एलान करने के लिए पार्टी के भीतर कलीह पड गई है । मिली जानकारी के मुूताबिक हिमाचल में चुनाव की कमान सम्भालने वाली पिंयका कांधी अभी भी शिमला के छराबडा में डेरा डाले हुए है और इस सारी परिस्थितियो पर नजर रख रही है । याद रहे कि कांग्रेस हाई कमान ने अभी किसी का नाम प्रपोज नही किया है और न ही इस बारे में कोई संकेत दिए है । भुमिगत विधायक किस को समर्थन देने के लिए सार्वजनिक नही हो रहे है । इसबात का ख्ुलासा आज शाम अथवा कल सुबह हो जाएगा ।










