/हिमाचल के नए मुख्य मन्त्री होंगे सुखविन्दर सिंह सुक्खु

हिमाचल के नए मुख्य मन्त्री होंगे सुखविन्दर सिंह सुक्खु


शिमला 12 दिसम्बर,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो


हिमाचल में दो दिनो से चली सरकार बनाने की रस्सा कस्सी आज खतम हो गई । मिली जानकारी के मुताबिक हिमाचल के नए मुख्य मंत्री सुखविन्दर सुक्खू का नाम मुख्य मन्त्री पद के लिए फाईनल हो गया है लेकिन इस की घोषणा की जानी बाकि है ।सूत्रो की माने तो सुखविन्दर सिंह सुक्खू के पास जीते हुए विधायको की संख्या सब से ज्यादा थी और वह किसी भी स्थिति में मुख्य मन्त्री पद को नही छोडने के मूड में लग रहे है । सूत्रो के मुताबिक सुखविन्दर सिंह सुक्खू राजनीति के पुराने खिलाडी है और हिमाचल में सभी क्षेत्रो में अपनी पकड रखते है । सूत्रो की माने तो हाई कमान ने उन्हे मुख्य मन्त्री बनाए जाने के संकेत दे दिए है और विरोधियो को मना लिया गया है जिस से पार्टी में किसी तरह की बगावत न हो । माना जा रहा है कि हॉली लॉज समर्थको को भी सरकार में अहम् स्थान दिए जा रहे है । माना जा रहा है कि नेता प्रतिपक्ष रहे मुकेश अग्निहोत्री तथा टिक्का विक्रमादित्य सिंह को उप मुख्य मन्त्री बनाया जा सकता है ।
आज देर रात तक इसकी धोषणा होने की सम्भावना है ।