शिमला 12 दिसंबर,
हिम नयन न्यूज/ नयना वर्मा

हिमाचल विधान सभा के लिए नालागढ से नव निर्वाचित विधायक के एल ठाकुर ने गत दिवस शिमला में हिमाचल के नव निर्वाचित मुख्य मन्त्री ठाकुर सुखविन्दर सिंह सुक्खू से भेट की और उन्हे बघाई दी । याद रहे कि के एल ठाकुर को भाजपा का टिकट न मिलने पर लोगो ने आजाद उम्मीदवार के रूप में भारी मतो से जिताया । के एल ठाकुर विधायक बनने के बाद मुख्य मन्त्री को बघाई देने शिमला गए । मिली जानकारी के मुताबिक उन्होने मुख्य मन्त्री को पुष्प गुछ भेंट कर करके शुभ कामनाएं भी दी । मुख्य मन्त्री ने आजाद विधायक को विकास कार्य करने में पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया जिस पर आज नालागढ में पूरे बाजार में लड्डू बांटे गए । नालागढ के विधायक को भाजपा ने पार्टी से पहले ही निष्कासित कर दिया है ।इस मौके पर उनके साथ दून के विधायक राम कुमार भी मौाजूद रहे ।









