/चंबा में कसाकड़ा मोहल्ले में अढ़ाई लाख के फोन चोरी

चंबा में कसाकड़ा मोहल्ले में अढ़ाई लाख के फोन चोरी


चम्बा 19 दिसम्बर,
हिम नयन न्यूज नयना वर्मा/

चम्बा शहर के कसाकड़ा मोहल्ले में चोरों ने मोबाइल गैलरी शॉप में सेंधमारी कर लाखों रुपए के मोबाइल चुराए जाने का समाचार मिला है मिली जानकारी के मुताबिक चोरी की सोमवार सवेरे पीडि़त दुकानदार प्रभात कुमार ने चोरी की घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद सिटी पुलिस चौकी से टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने पीडि़त दुकानदार के बयान दर्ज कर लिए हैं। पीडि़त दुकानदार प्रभात कुमार ने बताया कि यह तीसरी बार हैए जब दुकान में चोरों ने सेंधमारी की है। उन्होंने बताया कि गत रात्रि हुई चोरी की घटना में करीब अढ़ाई लाख रुपए के मोबाइल चोर उड़ा ले गए हैं। उन्होंने पुलिस से जल्द चोरों का पता लगाकर उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई अमल में लाने की मांग की है।