नालागढ़ 22 दिसंबर,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /नयना वर्मा
खंड नालागढ़ की राजकीय प्राथमिक पाठशाला केंद्र राजपुरा के लिए अपनी निजी कमाई से समाजसेवी नरेंद्र सिंह ने 25 हजार रुपये की राशि स्कूल प्रशासन को सौंपी ताकि इस राशि को बच्चों की भलाई के लिए व स्कूल के विकास पर खर्च किया जा सके। स्कूल प्रशासन द्वारा समाजसेवी नरेंद्र सिंह का इस पुनीत कार्य के लिए धन्यवाद किया गया। समाजसेवी नरेंद्र सिंह ने बताया की आगे भी वह बच्चों की भलाई के लिए वह अपनी निजी कमाई से सहायता करते रहेंगे। उन्होंने बच्चों से शिक्षा के साथ साथ संस्कारित होने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर पीटीएफ अध्यक्ष अजीत सिंह, केंद्राध्यक्ष रोशनी देवी, मेवा सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।









