/खरपाना में पीड़ित परिवार को विधायक के एल ठाकुर ने दी 12 कंबल एव 21000 रुपए की नगद आर्थिक सहायता

खरपाना में पीड़ित परिवार को विधायक के एल ठाकुर ने दी 12 कंबल एव 21000 रुपए की नगद आर्थिक सहायता


नालागढ़ (रामशहर)25 दिसम्बर,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो


नालागढ़ के विधायक के एल ठाकुर का गांव सुना में पहुंचने पर गत दिन लोगों ने फूल माला पहनाकर एवं बैंड बाजों के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया । विधायक का जीतने के उपरांत प्रथम दौरा था ।उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र में पहले से ज्यादा विकास कार्य करवाए जाएंगे ,और मुझे किसी की सलाह लेने की जरूरत नहीं ।जनता की सलाह मशवरा से क्षेत्र के विकास कार्यों को किया जाएगा

विधायक के एल ठाकुर ने जनता को आश्वासन दिया कि वह शीघ्र ही केंद्र सरकार से एक बड़ा प्रोजेक्ट लाएगे । जिससे क्षेत्र के सैकड़ों युवाओं के रोजगार के साधन उपलब्ध होंगे । इससे पूर्व सर्वप्रथम उन्होंने क्षेत्र के मतदाताओं का विधानसभा चुनावों में अपार जनसमर्थन देने के लिए भी आभार व्यक्त किया ।उन्होंने कहा जिस प्रकार आपने चुनावों के दौरान मेरा पूरा जन समर्थन किया है, मैं आपका हमेशा के लिए ऋणी रहूंगा और इसका कर्ज मैं विकासात्मक कार्य करके चुकता करूंगा ।इस मौके पर उन के साथ सेवानिवृत्त एक्स सर्विसमैन रामलाल ठाकुर ,नंद लाल दीवान बीडीसी ,सुंदर राम रनोट प्रधान पति, डोली की प्रधान सीता देवी ,रतीराम ,ओम प्रकाश ,संजीव कुमार ,सुरेश शर्मा ,रामपाल ,हंसराज, के अलावा दर्जनों जन समर्थक उपस्थित थे ।श्री ठाकुर हृदय राम शर्मा ने उनकी जीत की खुशी में भंडारे का आयोजन आयोजित कर रखा था ।उसमें शिरकत करने के लिए श्री कृष्ण लाल ठाकुर पधारे थे ।इसके पूर्व उन्होंने ग्राम पंचायत नंड के गांव खरपाना में पीड़ित परिवार जन को 21000 रुपए की सहायता राशि ,वह 12कंबल एवं अन्य राहत सामग्री की भेंट की और उन्होंने पीड़ित परिवार जन को सरकार एवं प्रशासन की ओर से शीघ्र अति शीघ्र सहायता राशि मुहैया करवाने का भी आश्वासन दिया । गौर हो कि 22 दिसंबर को बाद दोपहर पीड़ित परिवार जन का 2 मंजिला मकान जलकर नष्ट हो गया था। इसमें उसके खाने पीने का सामान कपड़े एवं नगदी एवं जेवरात भी जलकर नष्ट खाक हो गए थे।