बी बी एन 29 दिसम्बर,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /नयना वर्मा,
रक्तदान शिविर में 60 ने किया रक्तदान
उपमंडल नालागढ़ के झिडीवाला में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी छोटे साहबजादे वेलफेयर सोसाइटी रजिस्टर्ड द्वारा छोटे साहिबजादों का शहीदी दिवस मनाया गया गुरु गोविंद सिंह जी के बेटे जोरावर सिंह,बाबा फतेह सिंह जी के शहीदी दिवस पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जहां सुखमणि साहब के पाठ का भोग डाला गया वहीं संस्था द्वारा एक शहीदों की याद में रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया था। जिला यूथ क्लब तालमेल कमेटी द्वारा गुरुकृपा ब्लड बैंक रोपड की टीम ने करीब 60 यूनिट ब्लड को एकत्रित किया जो जरूरतमंद रोगियों के प्रयोग में लाया जाएगा। इस मौके पर ब्लड बैंक की टीम में डा. मनीष, सहायक अजीत कुमार व सुशील कुमार ने सहयोग किया।
इस मौके पर शहीदों को याद करते हुए ढाढ़ी जत्थों व सिख धर्म के प्रचारको द्वारा गुरु की वाणी का गुणगान किया गया वहीं गुरु गोविंद सिंह जी के बेटे को आज ही के दिन सरहंद की दीवारों में चीनकर उन्हें शहीद किया गया था।
इस मौके पर छोटे साहबजादे वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह ने बताया कि वह हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शहीदी दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया और छोटे साहबजादो की याद में कार्यक्रम आयोजित किया गया उन्होंने कहा कि इस मौके पर रक्तदान शिविर ,अटूट लंगर और कीर्तन दरबार भी सजाए गए थे और गुरु गोविंद सिंह जी के बेटों व सिख इतिहास के बारे में संगतों को वाणी के माध्यम से निहाल किया गया और गुरु गोविंद सिंह जी और उनके परिवार द्वारा दी गई कुर्बानियों को लेकर भी प्रकाश डाला गया उन्होंने कहा कि इस वेलफेयर सोसाइटी
के माध्यम से हर माह वह मिलकर पीजीआई चंडीगढ़ व नालागढ़ के सिविल अस्पताल में लंगर भी लगाते हैं ताकि मरीजों और उनके साथ आए लोगों को खाने की सुविधा मिल सके और उन्हें किसी भी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े।
इस मौके पर विधायक के.एल.ठाकुर, आनंदपुर साहिब से बाबा गुरप्रीत सिंह लाडी शाह, संजीव घनौली प्रधान शिव सेना, छोटे साहबजादे वेलफेयर सोसाइटी के प्रधान नरेंद्र सिंह, उप प्रधान हरविंदर सिंह, सैक्टरी गुरचरण सिंह, कैशियर संजीव वर्मा, जरनैल सिंह चंदेल, बुध सिंह, सुखविंदर सिंह पम्मूं , जसपाल सिंह, प्रितपाल सिंह, सुच्चा सिंह, बग्गा फौजी, लखविंदर लकी, गगनदीप सिंह, परभ, मनोज शर्मा, करनैल सिंह, दीदार सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।









