/नालागढ़ के विधायक के एल ठाकुर ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मस्तानपुर में पार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्य अतिथि

नालागढ़ के विधायक के एल ठाकुर ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मस्तानपुर में पार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्य अतिथि


नालागढ 23 जनवरी,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो/ नयना वर्माै

विधायक के एल ठरकुर ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विदफयालय मस्तानपुर में वाविर्षक पारितोषिक वितरण ससमारोह में मुचय अतिथि के ।रूप में उपस्थित रहे इस अवसर पर स्थानीय जनता और स्कूल प्रबंधक कमेटी ने विधायक के एल ठाकुर काजोरदार स्वागत किया और शाल एटोपी और समृति चिन्ह देकर सम्मानित कियाए इस मौके पर स्कूली बच्चों द्वारा रंगा रंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए और मुख्य अतिथि ने बच्चों को ईनाम वितरित किए गए ए और उन्होंने बच्चों को खूब पढ़ाई करने की अपील की और नशे जैसी बुरी आदतों से दूर रहने की भी अपील की और उन्होंने कहा कि नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में हर वर्ग का विकास करवाया जाएगा और नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र को एक आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाया जाएगा

इस मौके पर प्रिंसिपल आंचल कुमार प्रिंसिपल भाटिया पूनम ठाकुरएप्रिंसिपल बघेरी सरोज चागडाएप्रिंसिपल जाेगो सुरेंद्र कुमारए मुख्य अध्यापक ढाणा सुदेश कुमार धीमन ए बीआरसी विजय कुमार माकलएबीपीओ अनोख सिंहए स्कूल के सभी अध्यापकगन ग्राम पंचायत मस्तानपुरा के प्रधान छोटू राम ए उप प्रधान मखन लालए बीडीसी रविंदर सिंहए बीडीसी दाता राम एपूर्व प्रधान पवन कुमारए एसएमसी प्रधान बहादुर खानए रत्न चंद एहुसन चंदए गुरध्यान सिंहए आए हुए बच्चों के माता पिता और गणमाय जनता मोजूद रही