/गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को सोलन के कुछ इलाको में विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित

गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को सोलन के कुछ इलाको में विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित


सोलन 24 जनवरी,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /नयना वर्मा


हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड से प्राप्त जानकारी के अनुसार 26 जनवरी, 2023 को प्रातः 11.00 बजे से सांय 04.00 बजे तक टटूल, सैंज, कोटला, शूलिनी विश्वविद्यालय, मंझोली एवं आस-पास के क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
यह जानकारी वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता राहुल वर्मा ने दी।
उन्होंने कहा कि मौसम खराब होने की स्थिति अथवा अन्य कारणों से उपरोक्त निर्धारित समय सारिणी एवं निर्धारित तिथि में बदलाव किया जा सकता है।
उन्होंने लोगों से इस अवधि में सहयोग की अपील की है।