/व्रत के आचरण से होता है पापों का नाश: आचार्य रमाकांत शास्त्री

व्रत के आचरण से होता है पापों का नाश: आचार्य रमाकांत शास्त्री

मंगता प्लासी के शिव मंदिर में श्रीमद भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन
नालागढ़ 24 जनवरी,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो /नयना वर्मा

नालागढ उपमंडल के गांव मंगता प्लासी (ढाणा) स्थित शिव मंदिर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रीमद भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ कथा का आयोजन किया जा रहा है यह भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ गांव वासियों के सहयोग से करवाया जाता है जिसमें सभी बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं। यह भागवत कथा 19 जनवरी से शुरू की गई है जो 25 जनवरी तक चलेगी। जिसमें अाचार्य रमाकांत शास्त्री अपनी समुद्र वाणी से अमृत वर्षा कर उपस्थित श्रद्धालुओं को सराभोर कर रहे है।
श्रीमद भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ कथा मंगलवार को छठे दिन में प्रवेश हुई जिसमें अचार्य रमाकांत शास्त्री ने भक्तो को भगवान श्री कृष्ण की लीलाओ एवं भगवान शंकर का श्री कृष्ण से मिलन के बारे में अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि जहां पर भी श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया जाता है वह क्षेत्र पापों व दोषों से मुक्त हो जाता है।
रमाकान्त शास्त्री ने बताया की व्रत, धर्म का साधन माना गया है। संसार के समस्त धर्मों ने किसी न किसी रूप में व्रत और उपवास को अपनाया है। व्रत के आचरण से पापों का नाश, पुण्य का उदय, शरीर और मन की शुद्धि, अभिलषित मनोरथ की प्राप्ति और शांति तथा परम पुरुषार्थ की सिद्धि होती है। उन्होंने भागवत कथा के रहस्यों से भी अवगत करवाया।

इस मौके पर गांववासियों में रामगोपाल, गुरचरण सिंह, हरबंस लाल, अमरजीत सिंह अमर, गुरमीत सिंह, जैल सिंह, रामगोपाल, गुरदेव सिंह, ताराचंद, बालक राम, सुरजीत सिंह, बगा राम, बंत राम, दिलीप चंद, अकबर, मनोहर लाल रमेश, गीता राम, भगत राम सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।